निर्मल महतो का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत : रोशनलाल
बुकरू में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण
केरेडारी. प्रखंड के बुकरू गांव स्थित सियानी महुआ चौक में शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा का अनावरण विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का आयोजन हुआ. मौके पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि निर्मल महतो ने झारखंड की अस्मिता, अधिकार और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. उनका जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. समारोह की अध्यक्षता हीरामन महतो ने की. संचालन नरेश महतो व अनिल मुंडा ने किया. मौके पर प्रमुख सुनीता देवी, उपप्रमुख अमरीका महतो, जेएलकेएम के बालेश्वर कुमार, मुखिया कौशल्या देवी, गजेंद्र यादव, पचड़ा मुखिया सह कांग्रेस जिला महासचिव महेश प्रसाद साव, रविंद्र महतो, कृष्णा गुप्ता, गुरुदयाल साव, अरविंद साहू, द्वारिका साहू, कर्मचारी साव, बालगोविंद सोनी, बद्री सिंह, अमित गुप्ता, रमेश साव, बैजनाथ महतो, भोला महतो, कौलेश्वर महतो, हीरामन महतो, चेतलाल महतो, मुकेश कुमार महतो, नरेश महतो, प्रभु यादव, जगरनाथ यादव, संतोष महतो, दिलीप महतो, जितेंद्र महतो, सुनीता देवी, भगिया देवी, सरस्वती देवी, वार्ड सदस्य बाल देवी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
