अन्नदा कॉलेज में एनसीसी डे मना
ड्रिल, मार्च पास्ट व प्रतियोगिताओं में कैडेट्स का शानदार प्रदर्शन
हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज हजारीबाग में एनसीसी डे मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत परेड निरीक्षण और ध्वजारोहण से हुआ. एनसीसी कैडेट्स ने ड्रिल और मार्च पास्ट में अनुशासन और टीमवर्क प्रस्तुत किया. इस दौरान भाषण, दौड़, ड्रिल तथा ड्रेस एवं अनुशासन मूल्यांकन प्रतियोगिता हुई. कैडेट्स ने देशभक्ति एवं नेतृत्व से जुड़े विषयों पर विचार रखे. ड्रिल एवं ड्रेस डिसिप्लिन प्रतियोगिता में कैडेट्स ने अपनी वर्दी, समन्वय और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया. विजयी कैडेट्स को समारोह के अंत में पुरस्कार दिया गया. एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ पंकज कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन कैडेटों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और राष्ट्रसेवा की भावना को मजबूत करता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज प्रशासन, कैडेट्स तथा सीनियर कैडेट्स अभिषेक, मोहित, एलिजा, पूनम, आदर्श नीतीश का विशेष योगदान रहा. मौके पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कृष्णा, सुरजीत, सरफराज, नयन, देवनाथ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
