संत कोलंबा कॉलेज में एनसीसी दिवस

विधायक ने कहा, एनसीसी एकता व अनुशासन का प्रतीक

By SUNIL PRASAD | November 30, 2025 10:42 PM

हजारीबाग. संत कोलंबा कॉलेज में 1/22 झारखंड बटालियन एनसीसी हजारीबाग ने रविवार को एनसीसी दिवस मनाया. इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में कैडेट्स ने राष्ट्रभक्ति गीत व नृत्य का आयोजन किया. मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रदीप प्रसाद ने अपने एनसीसी के दिनों को याद करते हुए कहा कि वास्तव में एनसीसी एकता एवं अनुशासन का प्रतीक है. एनसीसी युवा पीढ़ी को सही दिशा देने और उनमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का कार्य करती है. यह शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करती है. स्वागत भाषण एनसीसी कंपनी कमांडर कैप्टन डॉ शत्रुघ्न कुमार पांडेय ने दिया. प्राचार्य डॉ विमल रेवेन ने कैडेट्स के परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि हमारे कैडेट्स शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ राष्ट्रसेवा के प्रति भी पूर्णतः समर्पित हैं. कैडेट्स ने डिजिटल मोड में कॉलेज एनसीसी के कार्य का प्रस्तुतीकरण किया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, पोस्टर प्रतियोगिता और क्विज का हुआ. नृत्य प्रतियोगिता में कैडेट्स ने देशभक्ति और सांस्कृतिक विषयों पर प्रस्तुति दी. गायन प्रतियोगिता में मधुर स्वरों ने वातावरण को संगीतमय बना दिया. जबकि वाद्य यंत्रों विशेष रूप से बांसुरी वादन में कैडेट्स ने अपनी कलात्मकता का परिचय दिया. प्रतियोगिता के विजेता एवं प्रतिभागी कैडेट्स को मेडल देकर पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का समापन सामूहिक एनसीसी गीत के साथ हुआ. कार्यक्रम में एसयूओ आलोक कुमार, यूओ नीतीश कुमार, यूओ अभिनंदन कुमार, पीयूष कुमार, यूओ सोनी कुमारी समेत अन्य कैडेट्स शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है