56 हजार से अधिक आवेदन आये
सेवा का अधिकार सप्ताह
हजारीबाग. जिले में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत चल रहे विशेष अभियान में आमजन की बड़ी भागीदारी देखने को मिल रही है. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में आयोजित शिविरों में अब तक कुल 56,322 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निष्पादन किया जा रहा है. शिविरों में झारखंड राज्य सेवा की गारंटी अधिनियम, 2011 के अंतर्गत सूचीबद्ध सेवाओं जाति, आय, स्थानीय निवासी, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड, भूमि मापी, दाखिल-खारिज, भूमि धारण प्रमाण पत्र सहित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े आवेदन बड़ी संख्या में प्राप्त हुए. इसके अलावा अन्य लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु भी लोगों ने आवेदन दिये हैं. अब तक प्राप्त आवेदनों में दिव्यांग पेंशन के 111, वृद्धा पेंशन 4,964, आय प्रमाण पत्र 6,706, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र 7,447, विधवा पेंशन 149, जाति प्रमाण पत्र 8,610, जन्म प्रमाण पत्र 1,134, मृत्यु प्रमाण पत्र 502, नया राशन कार्ड 1,775, अन्य सेवाएं 260, भूमि धारण प्रमाण पत्र 80, भूमि मापी 16, दाखिल-खारिज के 207 और अन्य योजनाओं से जुड़े 23,817 आवेदन शामिल हैं. जिले में कुल 56,322 आवेदनों में से 38,406 का निष्पादन कर दिया गया है. 1,262 आवेदन प्रक्रियाधीन, 16,619 लंबित और 35 आवेदन रिजेक्ट किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
