शिविर में सबसे अधिक आये मंईयां योजना के आवेदन
पोर्टल खुलने के बाद ही अॉनलाइन होगा आवेदन : बीडीओ
पदमा. सरैया पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी पदाधिकारी पंकज तिवारी व बीडीओ निधि रजवार ने किया. विभागों के स्टाॅलों पर सुबह से ही भीड़ लगने लगी थी. सबसे अधिक भीड़ मंईयां सम्मान योजना के लिए दिखी. आवेदन अॉनलाइन नहीं होने पर महिलाओं में नाराजगी देखी गयी. बीडीओ ने महिलाओं को समझाया कि फिलहाल सरकार द्वारा मंईयां योजना का पोर्टल नहीं खोला गया है. जिसके कारण अॉनलाइन नहीं हो रहा है. पोर्टल खुलते ही सभी आवेदनों को अॉनलाइन कर दिया जायेगा. शिविर में विभिन्न विभागों के कुल 491 आवेदन आये. इसमें 250 से अधिक आवेदन निष्पादित किये गये. निष्पादित आवेदनों में पेंशन, जाति, आवासीय और आय प्रमाणपत्र के आवेदन शामिल हैं. कार्यक्रम में कई बच्चों का आंगनबाड़ी सेविकाओं की उपस्थिति में मुंह जूठी और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी. छात्रों के बीच जाति, आवासीय, आय प्रमाणपत्र, खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से धोती साड़ी, स्वेटर, अबुआ आवास का स्वीकृति प्रमाणपत्र, पेंशन स्वीकृति प्रमाणपत्र का वितरण प्रभारी पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, बीडीओ व जनप्रतिनिधियों ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
