करमा एवं ईद मिलाद-उन-नवी को लेकर मॉक ड्रिल
करमा एवं ईद मिलाद-उन नवी पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को मॉक ड्रिल किया.
हजारीबाग. करमा एवं ईद मिलाद-उन नवी पर्व को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल के माध्यम से शहरवासियों को बताया गया कि पर्व में विधि व्यवस्था की पूरी तैयारी प्रशासन ने कर ली है. झंडा चौक, पेलावल झारखंड चाैक और बडकागांव के बादम में पुलिस जवानों ने मॉक ड्रिल किया. जिसमें भीड़ व दंगा नियंत्रण करने की विधि को प्रदर्शित किया गया. मॉक ड्रिल करने के दौरान आंसू गैस, दंगाइयों की पहचान के लिए रंगीन पानी का बौछार , घायलों का इलाज समेत कई तरह की जानकारी दी गयी. एएसपी अमित कुमार ने कहा कि मॉक ड्रिल करने का मुख्य उद्देश्य पर्व के दौरान उपद्रवियों पर लगाम लगाना है. मौके पर प्रशिक्षुु आइएएस, एएसपी सह मुुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह, मेजर कुमार देवव्रत समेत कई सब-इंस्पेक्टर एवं जमादार शामिल थे. झुरझुरीटांड़ में एक माह बाद बिजली आपूर्ति सेवा बहाल बरकट्ठा. प्रखंड के ग्राम झुरझुरीटांड़ में एक माह बाद बिजली आपूर्ति सेवा बहाल हुई. उपमुखिया प्रियंका कुमारी एवं समाजसेवी कुंवर यादव ने स्वीच ऑनकर शुभारंभ किया. ज्ञात हो कि एक माह पूर्व झुरझुरीटांड में लगा 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया था. जिससे वहां के लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने झुरझुरी पंचायत के उपमुखिया प्रियंका कुमारी को दी. प्रियंका कुमारी ने तत्काल संज्ञान में लिया और बिजली विभाग के एसी एवं जेइ अभिषेक आनंद से बात कर समस्या का समाधान कराया. उपमुखिया ने कहा कि आप लोगों को कोई भी समस्या हो तो मुझसे सीधा संपर्क कर जानकारी दें. मैं उसका समाधान करने की प्रयास करूंगी. बिजली बहाल होने पर ग्रामीणों में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
