लापता व्यक्ति का शव कुआं से बरामद
पांच दिसंबर की रात से लापता था बेंगवरी गांव का सीताराम साव
केरेडारी. थाना क्षेत्र के बेंगवरी गांव निवासी सीताराम साव (54 वर्ष, पिता स्व चिंतामण साव) का शव शनिवार को हेवई गांव स्थित हेठ दोहर के एक कुआं से मिला. परिजनों ने बताया कि सीताराम साव गत पांच दिसंबर की रात करीब 10 बजे घर वालों को बिना बताये कहीं चले गये थे. इस बाबत उनके पुत्र संजीत कुमार ने शनिवार को ही केरेडारी थाना में उनकी गुमशुदगी के संदर्भ में आवेदन दिया था. जिसमें उसने अपने पिता के लापता होने के उपरांत काफी खोजबीन का उल्लेख किया था, पर छह दिसंबर की शाम सूचना मिली कि हेवई गांव के हेठ दोहर स्थित कुआं में एक शव है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना केरेडारी थाना को दी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी थी.
बरही डीएवी की तीन छात्राएं तूलिका में शिरकत करेंगी
बरही. पूर्वोदय आर्ट फाउंडेशन ओडिसा के तत्वावधान में 29 व 30 दिसंबर को जमशेदपुर में दो दिवसीय छठी कला कार्यशाला तूलिका का आयोजन होगा. इसमें बरही डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा मिताली, तन्नू कुमारी व कशिश कुमारी भाग लेंगी. इनका नेतृत्व स्कूल के कला शिक्षक ललन यादव करेंगे. उन्होंने बताया कि कार्यशाला आदिवासी कला केंद्र के सहयोग से होगी. इसमें देशभर से आने वाले प्रतिभागियों को आदिवासी कला के संरक्षण, विकास और भविष्य विषय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार मैढ़ भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
