मजदूर का शव पुणे से गांव लाया गया, हत्या का आरोप
17 नवंबर को कतरेज थाना क्षेत्र में साइट पर हुई थी हत्या
बरही. बरही के ग्राम चतरो निवासी अजय पंडित (पिता स्व गणेश पंडित) का शव रविवार को पुणे (महाराष्ट्र) से पैतृक गांव लाया गया. खबर मिलने पर मृतक के बड़े भाई विजय पंडित संबंधी बालेश्वर पंडित को साथ लेकर शव लाने पुणे गये थे. बताया गया कि अजय पंडित की 17 नवंबर को पुणे के कतरेज थाना क्षेत्र में एक भवन निर्माण साइट पर हत्या कर दी गयी थी. अजय पुणे के सेंटरिंग ठेकेदार के अधीन सेंटरिंग मजदूर का काम कर रहा था. यह भी बताया गया है कि ठेकेदार ने हत्या की घटना की सूचना स्थानीय थाना कतरेज को दे दी है. जिसके आधार पर वहां की पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों ग्राम चतरो के ही रहने वाले हैं व उसी साइट पर काम करते हैं. इनमें से एक व्यक्ति मृतक का चचेरा भाई है. इधर, शव के पहुंचते मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. शव गांव में आने के बाद मृतक के परिवार व आरोपी परिवार के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. जिला परिषद उपाध्यक्ष किसुन यादव ने मृतक के घर पहुंच कर संवेदन जतायी व गांव में शांति बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि पुलिस को अपना काम करने दें. बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया मामला पुणे का है. पुणे की पुलिस को ही कार्रवाई करनी है. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार गांव के श्मशान घाट पर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
