41वां केविन ग्रोगन मेमोरियल टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ

संत जेवियर स्कूल, हजारीबाग में शुक्रवार को 41वां केविन ग्रोगन मेमोरियल टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ हुआ.

By VIKASH NATH | August 29, 2025 10:52 PM

खेल टीम भावना विकसित करता है : प्राचार्य 41वां केविन ग्रोगन मेमोरियल टूर्नामेंट का भव्य आगाज 29हैज26में- कार्यक्रम में खिलाड़ी हजारीबाग. संत जेवियर स्कूल, हजारीबाग में शुक्रवार को 41वां केविन ग्रोगन मेमोरियल टूर्नामेंट का रंगारंग शुभारंभ हुआ. तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव का आयोजन फादर केविन ग्रोगन एसजे की स्मृति में किया जाता है. हर दो वर्ष पर इसकी मेजबानी संत जेवियर स्कूल करता है, जिसमें येशु समाज द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा लेते हैं. इस बार टूर्नामेंट में एक नई पहल करते हुए पहली बार बालिका वर्ग के लिए वॉलीबॉल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें आठ स्कूलों की छात्राओं ने दमखम दिखाया. फुटबॉल मुकाबलों में सीनियर वर्ग से छह और जूनियर वर्ग से ग्यारह स्कूलों की टीमें मैदान में उतरी. टूर्नामेंट का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रौशनर खलखो एसजे ने किया. संयोजन की जिम्मेदारी फादर अमित टोप्पो एसजे ने निभायी. समारोह में उपप्राचार्य डॉ देवब्रत मित्रा ने प्रभावशाली मंच संचालन कर सबका मन मोह लिया. प्रधानाचार्य फादर खलखो ने अपने स्वागत भाषण में कहा, खेल न सिर्फ शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी विकसित करता है. इसके बाद उन्होंने खिलाड़ियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया. फुटबॉल को किक मारकर टूर्नामेंट का औपचारिक शुभारंभ किया. सहोदया शाहपुर ने मेजमान संत जेवियर हजारीबाग को 2-0 से हराकर शानदार शुरुआत की. इसके बाद जूनियर वर्ग के फुटबॉल मुकाबले में मासी मार्शल कंजकीरो ने लोयोला एकेडमी सीतागढ़ा को 6-0 से हराकर दर्शकों का दिल जीत लिया. सीनियर वर्ग का रोमांचक मुकाबला संत रॉबर्ट हजारीबाग और संत जोसेफ महुआटांड़ के बीच 1-1 की बराबरी पर छूटा. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रीफेक्ट्स एवं छात्रों की भूमिका सराहनीय रही. उन्होंने अनुशासन बनाये रखते हुए समय पर मैचों के आयोजन को सुनिश्चित किया. तीन दिनों तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है