बड़कागांव में धूमधाम के साथ मनाया गया करमा
प्रखंड में भाई-बहन का त्योहार करमा धूमधाम से मनाया गया
4 बीजी 1 में करम की डाल को विसर्जन करने के दौरान रास्ते में नृत्य करते भाई-बहन बड़कागांव. प्रखंड में भाई-बहन का त्योहार करमा धूमधाम से मनाया गया. 23 पंचायत के 84 गांव में पूजा हुई. बहनों ने अपने भाइयों की रक्षा के लिए करमा पूजा की, वहीं भाई भी अपनी बहनों की पूजा के लिए एकादशी पूजा की. करमा पूजा करने वाले भाई-बहन 15 घंटे उपवास किया. तीन सितंबर को सात बार जावा को जगाया गया. उसके बाद शाम में बारिश में भींग भींग कर खेतों व नदियों के किनारे जाकर लोक गीत गाते हुए फूल व धान के पौधे लाये. करमा के डाल को स्थापित कर 12:00 बजे रात्रि तक पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान खीर अंकुर चना, अंकुर घंगरी, केला चढ़ाई. चार सितंबर की देर शाम तक झूमर नृत्य करते रहे. झूमर में बारिश भी होती रही ढोल ,नगाड़े, मांदर एवं डीजे साउंड के साथ पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. करमा गीत लोकगीत के साथ महिलाएं ,पुरुष ,युवक युवतियां झूमर नृत्य करते रहे .बादल भी आसमान में नगाड़े की तरह गड़-गड़ाते रहे .वहीं वर्षा भी रूक-रूक कर होती रही. डुमारो गुफा से कदम के फूल लाकर चढ़ाया पूर्व पाहन देवल भुइयां का पोता जीतन भुइयां एवं श्याम भुइयां ने रात दो बजे भूत भरकर बड़कागांव से चार किमी डुमारो गुफा से कदम फूल डाल सहित बड़कागांव के देवी मंडप एवं काली मंदिर में चढ़ाया. इसके बाद बड़कागांव के विभिन्न अखाड़ों में इस फूल को भी लोगों ने चढ़ाया एवं अपने-अपने घरों में देवी देवताओं को चढ़ाया. 2500 अखाड़ों में हुई पूजा बड़कागांव के पाहन घनश्याम भुइयां के अनुसार प्रखंड में 23 पंचायत में लगभग 2500 से अधिक अखाड़े में की पूजा की गयी. बड़कागांव, पंकरी बरवाडीह, लंगातू , सोनबरसा ,सीकरी, महटिकरा , जननीडीह, खैरातरी ,पंडरिया ,होरम लोकरा, महुगाई खुर्द, चांदोल ,अम्बाजीत, बादम गोंदलपुर, बाबूपारा, हरली ,नापोखुर्द , डोका टांड, नयाटांड़, तलशवार, आंगों, उरेज आदि गांवो में मनाया गया. विभिन्न गांवो में सुबह एवं देर शाम तक करम के डाल को नदियों एवं तालाबों में विसर्जन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
