पतरातू व मासीपीढ़ी में करम पूजा का आयोजन

शहर के पतरातू, हुरहुरू और मासीपीढ़ी में करम पूजा का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | September 4, 2025 8:44 PM

करम पर्व हमारी संस्कृति की पहचान : सांसद करम पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ता को जोड़ता है- विधायक 4हैज1में- करम पूजा कार्यक्रम में सांसद, विधायक व अन्य 4हैज2में- करम पूजा करती युवतियां हजारीबाग. शहर के पतरातू, हुरहुरू और मासीपीढ़ी में करम पूजा का आयोजन किया गया. तीन अगस्त की संध्या में करम डाली की पूजा करम करनेवाली महिलाओं ने किया. पतरातू और मासीपीढ़ी में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, शेफाली गुप्ता, श्रद्धानंद सिंह, विनोद झुनझुनवाला व अविनाश यादव ने भाग लेकर करम महोत्सव कार्यक्रम में उत्साह भर दिया. अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया. इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि करम पर्व हमारी संस्कृति की पहचान है. प्रत्येक वर्ष इस पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है. बहनें सात दिनों तक करम डाली को जगाने की काम करती है. सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि करम पर्व की परंपरा झारखंडियों की पहचान है. युवा पीढ़ी आज भी इसे संजोये हुए हैं. पुरानी परंपरा को याद कर मन गदगद हो उठता है. करम पर्व भाई-बहन के पवित्र रिश्ता को जोड़ता है. लोग झारखंडी परंपरा ढोल नगाड़ा बजाकर खूब आनंद उठाते हैं. पतरातू में आयोजित करम पर्व को सफल बनाने में देवतुल तिग्गा, कार्तिक उरांव, निक्कू, विशाल, दिनेश, अमर, जोनी, मुरली राम, मासीपीढ़ी में विजय प्रजापति, रघु प्रजापति, सरयू राम, तिलेश्वर राम समेत अन्य लोग शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है