श्रीश्री 108 शिव, हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकाली कलशयात्रा
कलश यात्रा में शामिल गांव की 1051 महिला व कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश उठा कर नगर भ्रमण किया.
बरकट्ठा. शिलाडीह पंचायत के लगनवा में श्रीश्री 108 शिव, हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें मुख्य रूप से विधायक अमित कुमार यादव, प्रमुख रेणु देवी, उपप्रमुख सुरजी देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव, सुनील पांडेय शामिल हुए. कलश यात्रा शामिल गांव की 1051 महिला व कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश उठा कर नगर भ्रमण किया. इसके पश्चात उत्तर वाहिनी नदी से जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल पर आकर स्थापित किया. महायज्ञ 20 से 28 फरवरी तक चलेगा. महायज्ञ आचार्य पंडित शंकर शरण शास्त्री वाराणसी द्वारा संपन्न कराया जायेगा. प्रत्येक दिन रात्रि में कथावाचक पंकज शास्त्री का प्रवचन होगा. इसके पश्चात रामलीला का आयोजन होगा. पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में यज्ञ समिति अध्यक्ष जयप्रकाश मोदी, उपाध्यक्ष जागेश्वर पांडेय, सचिव लाखन राणा, कोषाध्यक्ष संतोष मोदी, कार्तिक करण देव, सहदेव पासवान, लोकनाथ राणा, राजकुमार गिरी, महेश साव आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
