जेएसएलपीएस कर्मियों की हड़ताल जारी

कहा, मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल

By SUNIL PRASAD | November 24, 2025 10:48 PM

हजारीबाग. झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ के आह्वान पर जेएसएलपीएस कर्मियों की हड़ताल चौथे दिन सोमवार को भी जारी रही. अपनी लंबित मांगों को लेकर जिले के जेएसएलपीएस कर्मी 21 नवंबर से नये समाहरणालय के समक्ष धरना पर हैं. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी. गौरतलब है कि झारखंड राज्य आजीविका कर्मचारी संघ विगत चार वर्षों से अपनी लंबित मांगों को लेकर झारखंड सरकार और जेएसएलपीएस प्रबंधन के समक्ष गुहार लगा रही है. मांगों में एनएमएमयू न्यू एचआर पॉलिसी लागू करने, राज्यकर्मी का दर्जा देने तथा मानव संसाधन नियमावली के अनुसार 10 प्रतिशत की दर से वेतन वृद्धि शामिल है, लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिला है. अंतत जेएसएलपीएस स्तर पांच से आठ तक के कर्मचारी मजबूरन हड़ताल पर हैं.

आज हजारीबाग ग्रामीण में बिजली बाधित रहेगी

हजारीबाग. हजारीबाग ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 25 नवंबर को दिनभर बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा. डीवीसी ने लोड शेडिंग को लेकर झारखंड विद्युत वितरण निगम को सूचना दी है. लोड सेडिंग सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. लोड सेटिंग के दौरान पीटीपीएस में बिजली मरमती का कार्य किया जाएगा. इस दौरान केरेडारी, बड़कागांव, टाटीझरिया, दारू और सदर प्रखंड में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विभाग ने लोगों से आवश्यक तैयारी रखने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है