बारिश में जर्जर सड़क पर ग्रामीणों का चलना हुआ मुश्किल, सड़क पर धनरोपनी कर मुखिया, विधायक व सांसद के खिलाफ की नारेबाजी

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (रामशरण शर्मा) : झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड की देवकुली पंचायत के लुंदरु गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर धनरोपनी कर जनप्रतिनिधियों के प्रति विरोध दर्ज कराया. विधायक अमित यादव, सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं मुखिया के खिलाफ सड़क निर्माण को लेकर अनदेखी करने पर गुस्सा जाहिर करते हुए नारेबाजी की. आपको बता दें कि मध्य विद्यालय लुंदरू से पूर्व सरपंच स्व गणेश यादव के घर होते हुए जंगल तक जाने वाला जर्जर सड़क बारिश होने के कारण पूरी तरह कीचड़युक्त हो चुका है. इससे चलना मुश्किल हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2021 5:52 PM

Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (रामशरण शर्मा) : झारखंड के हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड की देवकुली पंचायत के लुंदरु गांव के ग्रामीणों ने सड़क पर धनरोपनी कर जनप्रतिनिधियों के प्रति विरोध दर्ज कराया. विधायक अमित यादव, सांसद अन्नपूर्णा देवी एवं मुखिया के खिलाफ सड़क निर्माण को लेकर अनदेखी करने पर गुस्सा जाहिर करते हुए नारेबाजी की. आपको बता दें कि मध्य विद्यालय लुंदरू से पूर्व सरपंच स्व गणेश यादव के घर होते हुए जंगल तक जाने वाला जर्जर सड़क बारिश होने के कारण पूरी तरह कीचड़युक्त हो चुका है. इससे चलना मुश्किल हो गया है.

Also Read: दशकों बाद रोहिणी नक्षत्र में भारी बारिश, आद्रा नक्षत्र में शुरू नहीं हुई धनरोपनी, खेती में नुकसान की आशंका से बढ़ी किसानों की चिंता

जर्जर सड़क के किनारे करीब 50 परिवार रहते हैं. बारिश से बदहाल सड़क से मोटरसाइकिल एवं पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार विकास की बात करती है. सबका साथ सबका विकास का नारा लगाती है, लेकिन यहां के पदाधिकारी, मुखिया, विधायक और सांसद अपना विकास करने में लगे हैं. करीब डेढ़ किलोमीटर पथ की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि बारिश के मौसम में एक्सीडेंट की कई घटनाएं घट जाती हैं. इस रास्ते से मरीजों को अस्पताल ले जाना एक बड़ी मुसीबत है.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड के खूंटी जिले का एक गांव चुरदाग, जहां शत-प्रतिशत लोगों ने लगवाई वैक्सीन

ग्रामीणों ने कहा कि इस पथ को अविलंब नहीं बनाया जाता है तो बाध्य होकर इस टोले के ग्रामीण उपायुक्त हजारीबाग के कार्यालय का घेराव करने पर मजबूर होंगे. ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया, विधायक और सांसद वोट लेने के समय गांव आते हैं और वोट लेने के बाद सभी वायदे को भूल जाते हैं. धनरोपनी कर विरोध जताने वालों में विजय प्रसाद, हरि प्रसाद, उमेश प्रसाद, अजय प्रसाद, सुभाष प्रसाद, रोबोट प्रसाद, काली महतो, अमित महतो, अनिल यादव, सत्येंद्र प्रसाद, विजय प्रजापति, मुकेश यादव, आसिक अंसारी, अमरेश यादव, उर्मिला देवी, अंजू देवी, शांति देवी, अनीता देवी, बबिता देवी, गुड़िया देवी, आशा देवी समेत कई महिला पुरुष शामिल थे.

Also Read: झारखंड में शाम 4 बजे से सोमवार सुबह तक Lockdown, रविवार को Complete Lockdown, इन्हें है छूट

देवकुली पंचायत के मुखिया परमेश्वर रविदास ने कहा कि पंचायत के पास इतना फंड नहीं है कि इस रोड को बनाया जा सके. चार माह पूर्व मिट्टी मोरम का कार्य करने की अनुमति के लिए डीसी को आवेदन दिया गया है, लेकिन स्वीकृति नहीं मिली है. सांसद अन्नपूर्णा देवी से भी इस पथ के निर्माण कराने के लिए आग्रह किया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version