शिविरों में मिले आवेदनों का तत्काल निबटारा करें : डीसी

आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग

By SUNIL PRASAD | November 23, 2025 10:13 PM

हजारीबाग. आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह में मिले आवेदनों के त्वरित एवं सुव्यवस्थित निष्पादन को लेकर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान मुख्य रूप से विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्रों के निर्गतीकरण पर केंद्रित है. जिनमें छात्रों के जाति, आय एवं आवासीय प्रमाणपत्र प्रमुख हैं. उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि प्रमाणपत्र निर्गत करने की प्रक्रिया योजनाबद्ध, संवेदनशील और समयबद्ध हो, ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने 21 नवंबर से आयोजित शिविरों की समीक्षा करते हुए बताया कि विष्णुगढ़ और चलकुशा प्रखंड में कार्य संतोषजनक रहा है. दोनों प्रखंडों ने तेजी और समन्वय के साथ आवेदन निपटाया है. साथ ही अन्य प्रखंडों को भी इसी तत्परता के साथ काम करने को कहा. इस दौरान उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने विभिन्न शिविरों की प्रगति, निष्कर्षों एवं अनुभवों की जानकारी साझा की. उन्होंने कहा कि सेवा की गुणवत्ता और गति में निरंतर सुधार की जरूरत है. जिसके लिए संबंधित विभाग समय पर सुधारात्मक कदम उठायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है