घर के बाहर से स्कॉर्पियो चोरी

घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो बकसीडीह से शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में दारू बकसीडीह निवासी सुमीत कुमार वर्मा पिता शंकर कुमार सोनी ने दारू थाना में मामला दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 9:50 PM

दारू. घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो बकसीडीह से शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में दारू बकसीडीह निवासी सुमीत कुमार वर्मा पिता शंकर कुमार सोनी ने दारू थाना में मामला दर्ज कराया है. वाहन मालिक सुमीत ने बताया कि (जेएच02बीएफ-7591) सफेद रंग की स्कॉर्पियो मेरे घर के सामने खड़ी थी. शनिवार की सुबह तीन बजे शौच के लिए निकला तो मेरी गाड़ी नहीं थी. इस घटना की सूचना दारू थाना को दी. घर के बाहर लगा सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त था.