ट्रिपल टेस्ट करने के बाद ही होगा नगर निगम का चुनाव

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने फैसला लिया है कि झारखंड में आगामी नगर निगम का चुनाव मध्य प्रदेश की तर्ज पर ट्रिपल टेस्ट करने के बाद ही होगा.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 6:40 PM

हजारीबाग.

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने फैसला लिया है कि झारखंड में आगामी नगर निगम का चुनाव मध्य प्रदेश की तर्ज पर ट्रिपल टेस्ट करने के बाद ही होगा. यह ट्रिपल टेस्ट जून में कराया जायेगा. इस फैसले के लिए राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा झारखंड ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के राज्य अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद को बधाई दी. राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा झारखंड प्रदेश सचिव सुरेश ठाकुर ने बताया कि ट्रिपल टेस्ट करने को लेकर राज्य में राष्ट्रीय ओबीसी मोर्चा ने कई आंदोलन किए. पांच दिवसीय धरना, मशाल जुलूस, आक्रोश मार्च, आक्रोश यात्रा, मंत्री विधायक का आवास घेराव, घंटा बजाओ नींद से जगाओ जैसे कई कार्यक्रम किया. यहां तक की राज्यपाल से मिलकर आयोग द्वारा ट्रिपल टेस्ट करने की मांग की थी, ट्रिपल टेस्ट होने से ओबीसी समुदाय को अपना हक और अधिकार मिलेगा. जिसे राज्य के ओबीसी समुदाय का उत्थान हो सकेगा. इस निर्णय से पूरे झारखंड में ओबीसी परिवार में खुशी का लहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version