प्राइवेट स्कूलों में भी वाटर वेल लागू करने का निर्देश

जिले के सरकारी सहित सभी निजी स्कूलों में भी वॉटर बेल शुरू होगा. शनिवार को डीइओ प्रवीन रंजन ने सभी कोटि के स्कूलों को पत्र जारी कर अपने-अपने स्कूलों में वॉटर बेल चालू करने को कहा.

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 3:26 PM

हजारीबाग.

जिले के सरकारी सहित सभी निजी स्कूलों में भी वॉटर बेल शुरू होगा. शनिवार को डीइओ प्रवीन रंजन ने सभी कोटि के स्कूलों को पत्र जारी कर अपने-अपने स्कूलों में वॉटर बेल चालू करने को कहा. डीइओ ने बताया राज्य में गर्मी बढ़ी हुई है. आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. इससे अध्यनरत विद्यार्थियों में डिहाइड्रेशन (पानी की कमी) होगी. डीइओ ने खुद शिक्षक व विद्यार्थी दोनों को शुद्ध पेयजल सेवन करने को कहा है. इसके लिए सभी सरकारी स्कूलों में 27 अप्रैल से वॉटर बेल शुरू किया गया. वहीं, शनिवार को पत्र जारी कर डीइओ ने सभी निजी स्कूलों में भी वॉटर बेल शुरू करने का निर्देश जारी किया है. वॉटर बेल मसलन घंटी बजाकर विद्यार्थियों को स्वच्छ पानी पीने के लिए प्रेरित किया जायेगा. सभी स्कूलों में सुबह 8:30 बजे इसके बाद 10:30 बजे दो बार वॉटर बेल बजेगा. घड़ा में पानी रखना है. गिलास सहित आवश्यक चीज उपलब्ध कराने के लिए स्कूल प्रबंधन को दिशा निर्देश जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version