दुष्कर्म पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी की कार्रवाई शुरू
कोर्रा थाना में दिया आवेदन
हजारीबाग. रांची निवासी दुष्कर्म पीड़िता सोमवार को कोर्रा थाना पहुंची व प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. कोर्रा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. 11 अक्तूबर 2025 को जन्मदिन की पार्टी में खाना बनाने के लिए रांची से बुलायी गयी महिला कैटरर के साथ हजारीबाग में दुष्कर्म की घटना हुई थी. पीड़िता ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत एसपी से आवेदन देकर की थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए एसपी अंजनी अंजन ने कोर्रा थाना को मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. एसपी के आदेश पर कोर्रा थाना की पुलिस ने पीड़िता से घटना की जानकारी ली. पीड़िता ने बताया कि उसे जन्मदिन की पार्टी में खाना बनाने के लिए बबलू कुमार ने रांची से हजारीबाग बुलाया था. पार्टी खत्म होने के बाद वह उसे कोर्रा थाना क्षेत्र के साकेतपुरी मुहल्ला स्थित एक घर में ले गया व दुष्कर्म किया. उसने दुष्कर्म का वीडियो भी बना लिया व बाद में ब्लैकमेल करने लगा. इससे तंग आकर इसकी शिकायत एसपी व अन्य वरीय पदाधिकारियों से की. कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
