डीआरएम ने हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन का किया दौरा, कहा
धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने गुरुवार को हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.
जैसे-जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा, वैसे-वैसे ट्रेन सेवाओं में इजाफा होगा कटकमसांडी. धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने गुरुवार को हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन परिसर में निर्माणाधीन कोचिंग कांम्प्लेक्स और यार्ड का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि अब जबकि बरसात समाप्त हो चुकी है, कार्य की गति तेज की जाये, ताकि यात्री सुविधाएं जल्द उपलब्ध करायी जा सकें. निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने बताया कि स्टेशन का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है. कोचिंग कांम्प्लेक्स और यार्ड के निर्माण के बाद हजारीबाग से लंबी दूरी की ट्रेनें चलायी जा सकेंगी. साथ ही कोडरमा से बरकाकाना तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य भी शीघ्र शुरू होगा. दोहरीकरण पूरा होने पर इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. डीआरएम ने स्टेशन परिसर में यात्री सुविधाओं की कमी पर चिंता जतायी. उन्होंने पाया कि अभी तक बोगी इंडिकेटर नहीं लगाये गये हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल इंडिकेटर लगाने का निर्देश दिया और भरोसा दिलाया कि धीरे-धीरे सभी आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा हजारीबाग के लोग लंबे समय से दिल्ली, कोलकाता और अन्य महानगरों के लिए सीधी ट्रेनों की मांग कर रहे हैं. इस पर डीआरएम ने आश्वासन दिया कि जैसे-जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा, वैसे-वैसे ट्रेन सेवाओं में इजाफा होगा और हजारीबाग प्रमुख रेल नेटवर्क से सीधे जुड़ सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
