डीआइजी की स्कॉट गाड़ी व कार में टक्कर

डीआइजी रैंक के अधिकारी की स्कॉट गाड़ी और एक स्विफ्ट डिजायर कार में गुरुवार को झील के निकट टक्कर हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2020 4:37 AM

हजारीबाग : डीआइजी रैंक के अधिकारी की स्कॉट गाड़ी और एक स्विफ्ट डिजायर कार में गुरुवार को झील के निकट टक्कर हो गयी. हादसे में स्विफ्ट डिजायर गाड़ी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

मामले को शांत कर पुलिस पदाधिकारी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को मरम्मत कराने डेमोटांड़ स्थित शोरूम ले गये. हालांकि पूछे जाने पर भी स्थानीय पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की. पुलिस ने इस बाबत कुछ भी बताने से इंकार कर किया.

posted by : Pritish Sahay