नशे के लिए कोविड अस्पताल से फरार कोरोना पॉजिटिव चोर पकड़ाया

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में पिछले 3 दिनों से अधिकतर दुकानें, सदर थाना और कोर्रा थाना को जिस करोना पॉजिटिव चोर के कारण बंद करा दिया गया था, आज वह चोर शहर के कॉल टैक्स चौक स्थित तिलकुट दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हजारीबाग एसपी कार्तिक एस ने इस चोर को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2020 2:24 PM

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में पिछले 3 दिनों से अधिकतर दुकानें, सदर थाना और कोर्रा थाना को जिस करोना पॉजिटिव चोर के कारण बंद करा दिया गया था, आज वह चोर शहर के कॉल टैक्स चौक स्थित तिलकुट दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हजारीबाग एसपी कार्तिक एस ने इस चोर को पकड़ने के लिए एसआईटी का गठन किया था.

एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम पिछले 24 घंटे से लगातार विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी कर रही थी. इसी बीच शहर के बीचोंबीच घनी आबादी वाले क्षेत्र कांग्रेस ऑफिस रोड कॉल टैक्स चौक के पास कोरोना पॉजिटिव चोर बैठा हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने इसे पहचान लिया. इसकी सूचना पुलिस को दी. तत्काल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर दी. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से टीम मंगायी गयी और चोर को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 3362, अब तक 23 मरीजों की मौत

शहर के पटवारी मोहल्ले का 26 वर्षीय युवक नशेड़ी है. वह नशे का आदी है. नशे के लिए ही हजारीबाग मेडिकल कॉलेज से दरवाजा तोड़कर वह फरार हुआ था. इसके बाद वह शहर के रोमी मोहल्ले में पहुंचा था. वहां से वह शहर में नशे के लिए घूम रहा था. इसी बीच स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया.

हजारीबाग के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनवर इकराम ने बताया कि नशेड़ी युवकों का इम्यूनिटी सिस्टम काफी कमजोर होता है. इन युवकों में कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक होता है. नशेड़ी युवकों को पकड़कर कोरोना जांच कराने की जरूरत है, ताकि यह संक्रमण और लोगों के बीच नहीं फैले.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version