तीन माह बाद मुख्य अभियंता की पोस्टिंग

जल संसाधन विभाग

By SUNIL PRASAD | November 27, 2025 9:49 PM

हजारीबाग. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय मुख्यालय जल संसाधन विभाग में तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार को प्रभारी मुख्य अभियंता का पदस्थापन किया गया. नये प्रभारी मुख्य अभियंता रामनिवास प्रसाद बने. 26 नवंबर की देर शाम विभागीय अधिसूचना जारी होने के बाद श्री प्रसाद ने गुरुवार को हजारीबाग पहुंचकर पदभार लिया. रामनिवास प्रसाद जमशेदपुर के स्वर्णरेखा परियोजना में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. पदभार ग्रहण से पहले अधीक्षण अभियंता प्रकाश चंद्र बिरूआ सहित विभागीय अधिकारियों ने मुख्य अभियंता का स्वागत किया. बातचीत में मुख्य अभियंता ने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय जल संसाधन विभाग के अधीन हजारीबाग सहित चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो एवं रामगढ़ छह जिले हैं. इसमें 2500 करोड़ से अधिक की लागत से अति महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित हैं. निर्धारित समय पर योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा करना उनकी प्राथमिकता है. बता दें कि तीन महीने से मुख्य अभियंता का पद खाली था. इस संबंध में प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी. मुख्य अभियंता के नहीं रहने से सभी छह जिले में मॉनिटरिंग कार्य पूरी तरह ठप था. 2025 में 31 मई को मुख्य अभियंता हेमंत कुमार लोहानी सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद विभागीय स्तर पर एक जून को जमील अख्तर प्रभारी मुख्य अभियंता बने. तीन महीने बाद 31 अगस्त को जमील अख्तर की सेवानिवृत्ति के बाद से मुख्य अभियंता का पद खाली था. मुख्य अभियंता के अधीन छह डिवीजन है. इसमें बरही, हजारीबाग, बनासो (विष्णुगढ़), डुमरी व बगोदर दोनों (गिरिडीह) एवं तेनुघाट (बोकारो) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है