शहर में दो महिलाओं से दिनदहाड़े चेन छिनतई
दो घंटे में दो वारदात, महिलाओं को निशाना बना रहे उचक्के
हजारीबाग. शहरी क्षेत्र में चेन छिनतई की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. रविवार को शहर के कालीबाड़ी रोड मुहल्ला और कानी बाजार मुहल्ला में दिनदहाड़े चेन छिनतई की घटना हुई. दोनों घटनाओं को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया. कालीबाड़ी रोड मुहल्ला में अपराधियों ने राजकुमारी देवी नामक महिला के गले से चेन खींच ली. इस संबंध में राजकुमारी देवी ने सदर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. जिसमें बताया है कि वह बाहर से आने के बाद घर का गेट खोलकर अंदर घुस ही रही थी, उसी दौरान दो बाइक सवार युवक पहुंचे. उसमें से एक युवक बाइक से उतर कर किसी व्यक्ति का पता पूछने लगा. इसी क्रम में वह गेट खोलकर बात करते अंदर आ गया और उनके गले से चेन खींचकर अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से फरार हो गया. इसके दो घंटे के बाद कानी बाजार मुहल्ले में चेन छिनतई की दूसरी घटना हुई. इसमें टोटो सवार पिस्ता देवी के गले से चेन खींचकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गये. महिला निजी कार्य के लिए टोटो से जा रही थी. 29 नवंबर की दोपहर भी झिंझरिया पुल के समीप टेंपो में सवार एक महिला का बैग छीनकर बाइक सवार उचक्के फरार हो गये थे. भुक्तभोगी महिला को-ऑपरेटिव काॅलोनी की सोनी कुमारी है.
जांच में जुटी पुलिस :
सदर इंसपेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि घटना को अंजाम देनेवालों की तलाश की जा रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. हालांकि अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
