छह पंचायतों में लगा शिविर, 449 आवेदन निबटे
करमा, ब्रह्मोरिया, यवनपुर, चयकला, बेला एवं रामपुर पंचायत में लगा शिविर
चौपारण. करमा, ब्रह्मोरिया, यवनपुर, चयकला, बेला एवं रामपुर पंचायत में गुरुवार को सरकार आपके द्वार शिविल लगा. शिविर में कुल 3765 आवेदन आये, जिसमें 449 आवेदनों का तत्काल समाधान किया गया. महिलाएं मंईयां सम्मान योजना को लेकर पहुंची थीं. करमा पंचायत में बीडीओ नितेश भास्कर, भाजपा के राजदेव यादव, मुखिया देवंती देवी एवं रामपुर में एलआरडीसी अजय भगत, मुखिया सुनीता देवी एवं बेला, चयकला एवं यवनपुर में सीओ संजय यादव, सीआइ सत्येंद्र दास, मुखिया जानकी यादव, नजराना खातून, सुनीता देवी, ममता कुमारी ने शिविर का उदघाटन किया. मौके पर डॉ पुष्पा कुमारी, मोहन यादव, बिरेंद्र राणा, पंसस गुड़िया देवी, हेलाल अख्तर, डब्ल्यू अंसारी, सौहेल अहमद, सरिता देवी, महेश भुइयां समेत अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.
शिविर में आये आवेदनों का त्वरित निष्पादन
दारू. मेढ़कुरी खुर्द पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत कार्यपालक दंडाधिकारी सुनीता कुमारी, जिप सदस्य गीता देवी, प्रमुख कुमारी श्वेता, बीडीओ हारून रशीद, सीओ रामबालक कुमार, बीपीओ राजीव आनंद, शशि मोहन सिंह, बसंत नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से की. शिविर में आय, जाति, आवासीय, मृत्यु प्रमाणपत्र, श्रम कार्ड का तत्काल निष्पादन किया गया. वहीं एक बच्चे का अन्नप्राशन, एक महिला की गोदभराई और सात बच्चों को गर्म पोषक वितरण किया गया. इसके अलावा अबुआ आवास, कृषि विभाग, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मंईयां समान योजना, पेंशन, ई-श्रम, शिक्षा विभाग, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, बिजली विभाग, सारथी योजना तथा आंगनबाड़ी समेत कई विभागों ने अपनी सेवाएं प्रदान की. मौके पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी सहित पंचायत के लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
