वेतन निर्धारण के लिए विभावि में लगा कैंप

256 मामलों में से 101 निबटाये गये

By SUNIL PRASAD | November 27, 2025 9:58 PM

हजारीबाग. विनोबा भावे विवि द्वारा 24 से 26 नवंबर तक लगाये गये पे-फिक्सेशन कैंप में विवि के 101 शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के लंबे समय से लंबित वेतन निर्धारण का कार्य संपन्न हुआ. कैंप में 265 मामलों पर विचार किया गया. जिसमें से 101 का तत्काल निष्पादन किया गया. शेष 164 वेतन निर्धारण के मामलों पर भी जल्द कार्रवाई की जायेगी. कैंप में 92 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सप्तम वेतनमान में एवं नौ शिक्षकों के रीडर में मर्जर वेतनमान में वेतन निर्धारण किया गया. यह कैंप विभावि कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा के प्रयास से सफल हुआ. राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल कुमार पुरवार की पहल पर उच्च शिक्षा निदेशक सुधीर बाड़ा, उपनिदेशक डॉ विभा पांडेय, वित्त पदाधिकारी आरपी वर्मा, अंकेक्षण पदाधिकारी अरुण कुमार, झारखंड सरकार के उच्च शिक्षा निदेशालय एवं सहायक राजीव कुमार ने तीन दिनों तक विवि के प्रशासनिक भवन में रह कर वेतन निर्धारण के मामलों का निष्पादन किया. कैंप में कुलसचिव प्रो सादिक राजा, कुलानुशासक प्रो मिथिलेश कुमार सिहं, वित्त पदाधिकारी डॉ एसपी कुशवाहा, सहायक कुलसचिव डॉ कुमार विकास एवं सहायक भैया मुकेश, कीर्तन राम, अजय कुमार दास ने उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ सहयोग किया. कुलपति ने प्रधान सचिव से कैंप लगाने का किया था आग्रह ज्ञात हो कि 10 नवंबर को कुलपति ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के साथ हुई वार्ता में कोर्ट केस एवं लंबे समय से लंबित वेतन निर्धारण के मामलों के निष्पादन हेतु कैंप लगाकर कार्य संपन्न कराने का आग्रह किया था. जिसके आलोक में मंत्रालय ने विभावि में कैंप लगाने का फैसला लिया. उच्च शिक्षा निदेशक ने कुलपति को आश्वासन दिया कि आवश्यक कागजात के साथ विवि की ओर से प्रक्रिया पूरी करने के बाद जनवरी 2026 में भी कैंप लगाकर वेतन निर्धारण का कार्य किया जायेगा. इसके पूर्व भी यदि सारी प्रक्रिया विवि पूरी कर लेगा, तो निदेशालय में भी विवि की ओर से पदाधिकारी एवं कर्मचारी जाकर वेतन निर्धारण करा सकेंगे. इधर, कैंप में वेतन निर्धारण जैसे मामलों के निष्पादन होने से शिक्षकों एवं कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है. इन्होंने इस कैंप के आयोजन के लिए कुलपति एवं उच्च शिक्षा निदेशालय को धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है