दनुवा घाटी में यात्री बस पलटी, कई यात्री घायल

रांची से पटना जा रही थी कृष्णा रथ बस

By SUNIL PRASAD | November 29, 2025 10:33 PM

चौपारण. जीटी रोड स्थित दनुआ घाटी में महानेटांड़ के पास शनिवार की अहले सुबह करीब साढ़े बजे रांची से पटना जा रही कृष्णा रथ बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिससे दर्जनों यात्री घायल हो गये. घायलों में रांची के संजय कुमार, विष्णु विश्वकर्मा, सिरीन कुमारी, विश्वनाथ राय, मीना देवी, ललिता देवी, सन्नी कुमार, अनुपम कुशवाहा एवं लोहरदगा के संपत्ति उरांव और सुखो उरांव सहित अन्य यात्री शामिल हैं. सभी घायलों को सीएचसी चौपारण में भर्ती कराया गया. जहां हल्की चोट वाले यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.

कैसे हुई घटना :

बस के आगे की सीट में बैठे यात्रियों ने बताया कि बस घाटी में उतर रही थी. तभी अचानक कुछ मवेशी सड़क पर आ गये. जब तक चालक ने बस को संभालने का प्रयास किया, बस डिवाइडर से टकराकर पलट गयी. घटना के बाद अफरा तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों एवं पुलिस के प्रयास से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है