चार नयी श्रम संहिताओं पर जागरूकता कार्यक्रम

टीएसएमपीएल वर्कर्स कॉलोनी में कार्यक्रम

By SUNIL PRASAD | November 25, 2025 10:47 PM

बड़कागांव. एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में चार नवीन श्रम संहिताओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जन-जागरूकता अभियान के तहत टीएसएमपीएल वर्कर्स कॉलोनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अगुवाई खान सुरक्षा विद्युत के उपनिदेशक शेख मिन्हाजुद्दीन (एसइजेड रांची) ने की. उन्होंने चारों श्रम संहिताओं के महत्वपूर्ण प्रावधानों, विशेषताओं तथा उनके लाभों की जानकारी दी. इस दौरान परियोजना के अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों, परिचालन इकाइयों के श्रमिकों एवं संविदा कर्मियों ने सहभागिता की. इस जागरूकता सत्र का उद्देश्य कर्मचारियों में कानूनी समझ को सुदृढ़ करना, श्रम सुधारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा कार्यस्थल पर नयी श्रम संहिताओं का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करना था. प्रतिभागियों को श्रमिक अधिकारों, नियोक्ता की जिम्मेदारियों, व्यावसायिक सुरक्षा मानकों तथा कल्याणकारी प्रावधानों से संबंधित जानकारी दी गयी. सत्र के अंत में प्रतिभागियों से प्रतिक्रिया भी प्राप्त की गयी. श्रमिकों एवं कर्मचारियों ने कहा कि ये संहिताएं श्रम कानूनों को सरल बनाने, पारदर्शिता बढ़ाने और श्रमिक कल्याण को और अधिक मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं.

बच्चों ने अर्थव्यवस्था व स्वास्थ्य पर किया सर्वे

बड़कागांव. हजारीबाग रोड स्थित बीएम मेमोरियल स्कूल में कक्षा 10वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा इकोनॉमिक्स विषय में भारतीय अर्थशास्त्र के क्षेत्र एवं बॉडी मास इंडेक्स सर्वेक्षण किया गया. उपनिदेशक पिंटू कुशवाहा के निर्देशन में विद्यार्थियों ने मध्य पंचायत के मुस्लिम मुहल्ला, अंबेडकर मुहल्ला, ठाकुर मुहल्ला सहित आसपास के क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वे किया. अर्थशास्त्र शिक्षक ऋषभ अग्रवाल के नेतृत्व में बच्चों ने लोगों की लंबाई, वजन, स्वास्थ्य स्थिति और स्थानीय आर्थिक परिस्थिति से संबंधित जानकारी जुटायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है