करमा का झूमर देखकर लौट रही महिला को हाथी ने पटका, बची

करमा का झूमर देखकर लौट रही महिला चमेली देवी (पति बलदेव गंझू) को हाथी ने पटक कर घायल कर दिया

By VIKASH NATH | September 3, 2025 5:00 PM

टाटीझरिया. करमा का झूमर देखकर लौट रही महिला चमेली देवी (पति बलदेव गंझू) को हाथी ने पटक कर घायल कर दिया. घटना दो सितंबर रात दस बजे घटी. महिला टाटीझरिया प्रखंड के धर्मपुर गांव की रहनेवाली है. गंभीर घायल अवस्था में महिला को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. महिला के हाथ पांव में गंभीर चोटें आयी है. चमेली देवी अपनी पुत्री के साथ करमा पर्व को लेकर झूमर देखने धर्मपुर के ऊपर टोला पुराना शिव मंदिर के पास गयी थी. झूमर देखने के बाद वह अपनी बेटी के साथ घर लौट रही थी. इस दौरान बिजली कटी हुई थी. घर के नजदीक पहुंचने पर उसकी बेटी पहले घर के अंदर चली गई. चमेली देवी को कुछ आभास हुआ, तो देखा पीछे हाथी है. हाथी ने उसे चपेट में ले लिया और महिला को पटकने लगा. इसी बीच महिला के भैसूर, बेटा छत पर चढ़कर लाइट जलाकर हाथी को वहां से भगाया. एक माह से टाटीझरिया में हाथियों का आतंक हाथी पिछले एक माह से टाटीझरिया के विभिन्न क्षेत्रों में तबाही मचाये हुए हैं. कभी किसानों के खेत में लगा धान, तो खलिहान में लगे मकई, टमाटर, खीरा, समेत कई प्रकार की सब्जियों को कभी गरीब के आशियाने को नष्ट कर रहे हैं. बिजली भी ठीक से नहीं रहने से रात को परेशानियां उठानी पड़ती है. खबर लिखे जाने तक एक हाथी करंबा से पार होकर सिमराढाब की ओर नारायणपुर जंगल में देखा गया है. वन विभाग की टीम हाथी को खदेड़ने में नाकाम हो रही है. टाटीझरिया में ही हाथी ने डेरा जमा लिया है. भुक्तभोगियों ने हाथी द्वारा हुए नुकसान की भरपाई की मांग विभाग से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है