बिल के विरोध में अधिवक्ताओं की हड़ताल आज

अधिवक्ता संशोधन बिल से वकीलों की स्वतंत्रता का हनन होगा : अध्यक्ष

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 8:23 PM

अधिवक्ता संशोधन बिल से वकीलों की स्वतंत्रता का हनन होगा : अध्यक्ष

न्यायालय कार्य का किया जायेगा बहिष्कार

हजारीबाग. केंद्र सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध में 25 फरवरी को हजारीबाग बार एसोसिएशन के अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे. यह निर्णय सोमवार को अधिवक्ता संघ की आम बैठक में लिया गया. संघ के लाइब्रेरी हॉल में हुई बैठक में कई अधिवक्ता शामिल हुए. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राज कुमार राजू ने की. उन्होंने कहा कि अधिवक्ता संशोधन बिल से वकीलों की स्वतंत्रता का हनन होगा. इस बिल में कई खामियां हैं. केंद्र सरकार इन खामियों को दूर कर बिल को पारित करे. सुधार की मांग को लेकर संघ के सभी सदस्य मंगलवार को न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे. उन्होंने कहा कि नये अधिनियम के तहत बार कौंसिल एसोसिएशन के तीन सदस्य सरकार में नामित किये जायेंगे. यह सदस्य कौंसिल को नियंत्रित करेंगे. इससे अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता का हनन होगा. सचिव सुमन कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार अधिवक्ताओं के कार्य में कोई हस्तक्षेप न करे. उन्होंने कहा कि व हड़ताल व धरना के दौरान अधिवक्ता बिल की प्रति को जलाने का काम करेंगे. साथ ही ज्ञापन उपायुक्त को सौंपेंगे. बैठक में उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, महासचिव कुणाल कुमार, दीपक कुमार, भरत कुमार, भैया सुमित सिन्हा, शिवदत पांडेय, विभव कुमार, चंद्रिका प्रसाद, डॉ चंदन कुमार, जवाहर प्रसाद, सतीश सिंह, गौतम चक्रवर्ती, स्वरूप चंद्र जैन, संजय कुमार, रीणा वर्मा, अमित प्रकाश, बैजनाथ मिश्रा, मनीष भारद्वाज, कालीदास पांडेय, सुनील ठाकुर, कुमार रंजन, संतोष पांडेय समेत बार के कई सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है