विभावि में स्नातकोत्तर 2025-27 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 दिसंबर

By SUNIL PRASAD | November 24, 2025 10:46 PM

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम 2025-27 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आवेदन चांसलर पोर्टल से ऑनलाइन होगा. इसकी जानकारी देते हुए विभावि के चांसलर पोर्टल तथा नामांकन कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन देने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर है. 15 दिसंबर को मेधा सूची वेबसाइट में प्रकाशित की जायेगी. 15 से 23 दिसंबर तक संबंधित केंद्र में प्रमाणपत्र, अंक पत्र का ऑफलाइन सत्यापन किया जायेगा. सत्यापन के बाद आवेदक ऑनलाइन प्रक्रिया से 15 से 24 दिसंबर तक नामांकन ले सकेंगे. डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि जो विद्यार्थी सीबीसीएस पद्धति से स्नातक पूर्ण किये हैं, वे अपने कोर विषय के अंकों के आधार पर आवेदन करेंगे. इसी प्रकार जो नयी शिक्षा नीति के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम उत्तीर्ण हुए हैं. वे अपने मेजर विषय में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन भरेंगे. यदि षष्ठ सेमेस्टर का परिणाम प्रकाशित नहीं हुआ है, तो विद्यार्थी अपने पांचवें सेमेस्टर के अंकों के आधार पर नामांकन के लिए आवेदन करेंगे. यह विकल्प आवेदनकर्ता को उपलब्ध होगा. यदि 12 दिसंबर से पूर्व षष्ठ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम प्रकाशित हो जाता है, तो आवेदकों को अपने आवेदन को अद्यतन करना होगा. डॉ इंद्रजीत कुमार ने बताया कि कोर या मेजर में प्राप्त अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जायेगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के नामांकन संबंधी नियम-परिनियम तथा राज्य सरकार की आरक्षण नियमावली के आधार पर यह सूची तैयार की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है