10 पंचायतों में खुलेंगे स्वास्थ्य उपकेंद्र, जमीन तलाशने में जुटा प्रशासन

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा के झारखंड युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी ने झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा है.

By VIKASH NATH | September 3, 2025 4:19 PM

चौपारण. प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधा को सुलभ बनाने के लिए राज्य सरकार के आदेश पर प्रशासन ने पहल शुरू कर दिया है. चौपारण के 10 पंचायतों में जल्द ही नये स्वास्थ्य उपकेंद्र खोले जायेंगे. इसके लिए प्रशासन जमीन तलाशने की प्रक्रिया में जुट गया है. उक्त जानकारी सीओ संजय यादव ने दी. जिन पंचायतों में खुलेंगे स्वास्थ्य केंद्र श्री यादव ने बताया कि जिन पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र प्रस्तावित है. उनमें यवनपुर, चैथी, दादपुर, पड़रिया, जगदीशपुर, दादपुर, ताजपुर, गोविंदपुर, बेलाही, डेबो एवं बच्छई का नाम शामिल हैं. इन पंचायतों में बेहतर स्वास्थ्य की प्राथमिक सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है. सीओ ने बताया कि इन 10 पंचायतों में उपयुक्त सरकारी या दान की गयी जमीन की पहचान की जा रही है. भूमि चिन्हित होते ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. उपकेंद्र खुलने से ग्रामीणों को प्राथमिक उपचार, टीकाकरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं आसानी से मिल सकेंगी. चंद्रवंशी महासभा ने सौंपा मांग पत्र बरकट्ठा. अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा के झारखंड युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी ने झारखंड राज्य पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव से मिलकर एक मांग पत्र सौंपा है. जिसमें उन्होंने पूरे झारखंड राज्य में पिछड़ा जाति से आने वाले चंद्रवंशी समाज को सीएनटी एक्ट, एसपीटी एक्ट जो 1906 में बना कानून ब्रिटिश शासन में चंद्रवंशी (रवानी, कहार) जाति के जमीन में जो लगा है उस कानून को हटाने की मांग की है. सीएनटी एक्ट कानून लागू हो जाने के कारण चंद्रवंशी जाति की जमीन कौड़ी के दाम में बिक रहा है. खरीदार भी नहीं मिलते हैं और ना ही कोई बैंक ऋण देती है. अपने जरूरत के समय बेटी का विवाह करने, बच्चा-बच्ची को उच्च शिक्षा देने, गंभीर बीमारी हो या रोजगार व्यवसाय करना नहीं कर पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है