हजारीबाग के महुगाई कला पंचायत में अदाणी फाउंडेशन ने लगाया हेल्थ कैंप,43 ग्रामीणों को दी नि:शुल्क दवाईयां

गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने मंगलवार को महुगाई कला पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया. अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कैंप में 43 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 3:40 PM

Hazaribagh News: गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत अदाणी फाउंडेशन ने मंगलवार को महुगाई कला पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में निशुल्क हेल्थ चेक-अप कैंप का आयोजन किया. अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कैंप में 43 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

दिन के 11 बजे से लगा कैंप

इस अवसर पर हजारीबाग के जेनरल फिजिशियन डॉ आरके रंजन के नेतृत्व में पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम ने ग्रामीणों को कई तरह की चिकित्सकीय सुविधाएं निशुल्क प्रदान की. सुबह 11 बजे से दिन भर चले इस कैंप में महिलाएं, ग्रामीण और बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. कैंप में कई महिलाएं अपने बच्चों के साथ आयी हुई थी.

ग्रामीण भी आये आगे

अदाणी फाउंडेशन की ओर से लगाए गए इस मेडिकल चेक अप कैंप में ग्रामीणों ने खुद से आगे आकर अपने स्वास्थ संबंधी चीजों की जानकारी डॉक्टर को दी और उनसे आवश्यक परामर्श लिया. इस दौरान डॉक्टर ने ग्रामीणों के ब्लड प्रेशर, वजन, धड़कन और नब्ज की जांच की और उनके सामान्य शारीरिक फिटनेस की जानकारी ली.

बच्चों का विशेष ध्यान रखने की मिली सलाह

इस हेल्थ कैंप में कई ग्रामीणों ने डॉक्टर से अपने आंखों की समस्याएं, तनाव, डायबिटीज, कमजोरी, बॉडी पेन, कफ, कोल्ड, फीवर, त्वचा संबंधित बीमारियां और बैक पेन आदि की शिकायत की. कैंप में डॉक्टर ने दवाओं के साथ सभी ग्रामीणों को आवश्यक सलाह देते हुए उनका अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया. डॉक्टर ने यह भी कहा कि ठंड के मौसम में लोग अपने साथ-साथ बच्चों का विशेष ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी और जुकाम जैसे तरह-तरह के वायरल और दूसरी बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बेहद जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version