एसीएमओ के सरकारी वाहन चोरी का आरोपी धराया

सीएस कार्यालय भवन के पोर्टिको से चोरी हुआ था वाहन

By SUNIL PRASAD | November 26, 2025 10:58 PM

हजारीबाग. सदर हॉस्पिटल के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के सरकारी वाहन (जेएच01एल-3947) की चोरी मामले में सदर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ओकनी मुहल्ला निवासी आर्यन कुमार उर्फ बहादुर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. उस पर सदर थाना में कांड संख्या 353/25 दर्ज है. बता दें कि सदर हॉस्पिटल के एसीएमओ डॉ शशि जायसवाल का सरकारी वाहन सीएस कार्यालय भवन के पोर्टिको से चोरी हो गया था. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी थी. इसके आधार पर पुलिस ने छापामारी कर वाहन को राजा बंगला के समीप से जब्त कर आरोपी गिरफ्तार कर लिया.

बेटे पर लगे आरोपों को पिता ने बताया निराधार

बरही. पहचान छुपा कर यौन शोषण करने के आरोपी इरफान अंसारी के पिता हारुन अंसारी ने कहा है कि विधवा महिला ने उनके पुत्र को झूठे आरोप में फंसाने के लिए थाना में आवेदन दिया है. सभी आरोप निराधार है. विधवा महिला का पति बिहार का रहने वाला था. वह ग्राम धनवार में ताड़ी बेचने का काम करता था. चार साल पहले उसकी मौत हो गयी. तब से महिला ग्राम धनवार में किराये के कमरे में रह रही है. इरफान स्पोर्ट्समैन है. गांव के दोनों समुदाय के लोग उक्त दोनों को जानते-पहचानते हैं. उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है