शादी की खरीदारी कर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत
अटका बगोदर से शादी की खरीदकर कर लौट परिवार को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार मस्जिद टोला गोरहर निवासी 42 वर्षीय साजदा खातून (पति रईस अंसारी) की मौत हो गयी.
बरकट्ठा. अटका बगोदर से शादी की खरीदकर कर लौट परिवार को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक पर सवार मस्जिद टोला गोरहर निवासी 42 वर्षीय साजदा खातून (पति रईस अंसारी) की मौत हो गयी. वहीं पति रईस अंसारी और पुत्री अमीना खातून घायल हो गये. उनका इलाज निजी क्लीनिक में किया गया. गोरहर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है. घटना चार मई की देर शाम की बतायी जाती है. सात मई को घर में शादी थी. पांच मई की शाम लग्न होने वाला था. शादी की खरीदारी करने परिवार के लोग अटका गये थे. लौटने के क्रम में उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लिया. अमीना और उसके पिता सड़क की बांयी ओर गिर गये. वहीं साजदा खातून बाइक के दाहिनी ओर सड़क पर गिर गयी. इसी दौरान पीछे से आ रहा वाहन उसे कुचलते हुए निकल गया.
घर के बरामदे से बाइक की चोरी
बरही. गौरियाकरमा गांव निवासी अर्जुन यादव की बाइक (जेएच 02 बीके-6539) चार मई की रात घर से चोरी हो गयी. इस संबंध में अर्जुन यादव ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि चार मई की रात उनके बेटे विकास कुमार यादव ने बरामदे में बाइक खड़ी की थी. सुबह पांच बजे जब वह सो कर उठा, तो बाइक वहां नहीं थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
