धड़ा-धड़ गिरने लगे दुकानों के शटर

हजारीबाग : हजारीबाग शहर बुधवार को अफवाहों से भरा रहा. सरदार रोड में गैंगवार में एके-47 से गोलीबारी की घटना के बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गयी. अफवाह फैला कि शहर में दो गुटों में लडाई हो गयी है. शहर के मेन रोड ईद बाजार के कारण काफी व्यस्त था.... दुकानदार खरीदारों से भरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 11:00 AM

हजारीबाग : हजारीबाग शहर बुधवार को अफवाहों से भरा रहा. सरदार रोड में गैंगवार में एके-47 से गोलीबारी की घटना के बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गयी. अफवाह फैला कि शहर में दो गुटों में लडाई हो गयी है. शहर के मेन रोड ईद बाजार के कारण काफी व्यस्त था.

दुकानदार खरीदारों से भरा हुआ था. अफवाह फैलते ही दस से 15 मिनट तक शहर में अफरा तफरी फैला रहा. दुकानदार ग्राहकों को दुकान से बाहर निकाल कर सेटर गिराने लगे. सभी लोग बेतहासा अपने घर की ओर भागने लगे. पूरे शहर में अफरा तफरी से हर लोग परेशान हो गये. थोडी देर में जब जिला प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर से प्रचार कराया गया कि गैंगवार में अपराधिक घटना घटी है.

अपराधियों के गुटबाजी में गोलीबारी हुई है. तब जाकर शहर में थोडा शांति व्यवस्था कायम हुआ. पूरे शहर की दुकानें दिन भर बंद रही. करोडों का कारोबार प्रभावित हुआ. डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनुप बिरथरे और जिला प्रशासन की पूरी टीम ने शांति व्यवस्था बनाने में काफी तत्परता दिखाये.