शिक्षा को राजनीति में समाहित न करें : विमलानंद

हंटरगंज : प्रखंड के राम नारायण महाविद्यालय में मंगलवार को विचार गोष्ठी को लेकर सभा हुई. प्रगतिशील मगही समाज ने गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें सम्मानित अतिथि अमेरिका प्रवासी स्वामी आचार्य विमलानंद अवधूत व उनके साथ आचार्य परमानंद अवधूत शामिल हुए. सभा का शुभारंभ प्रभात रंजन सरकार की तसवीर पर दीप जला व माल्यार्पण कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:13 AM
हंटरगंज : प्रखंड के राम नारायण महाविद्यालय में मंगलवार को विचार गोष्ठी को लेकर सभा हुई. प्रगतिशील मगही समाज ने गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें सम्मानित अतिथि अमेरिका प्रवासी स्वामी आचार्य विमलानंद अवधूत व उनके साथ आचार्य परमानंद अवधूत शामिल हुए.
सभा का शुभारंभ प्रभात रंजन सरकार की तसवीर पर दीप जला व माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवींद्र कुमार रवि ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत वंदना गीत के साथ किया गया. मुख्य वक्ता आचार्य विमलानंद अवधूत ने संबोधित करते हुए प्राचीन आधुनिक शिक्षा पर आये बदलाव पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
शिक्षा का आजीविका व राजनीतिक से दूर रखने की बात कही. मौके पर आचार्य परमानंद अवधूत, सीओ रामसुन प्रसाद, प्रो अजय सिंह, जिप सदस्य जितेंद्र रजक, बहुरी सिंह के अलावा कई लोगों ने विचार रखी. कार्यक्रम का आयोजक सेवानिवृत्त शिक्षा बलिराम मिस्त्री, राजेंद्र प्रसाद, पूर्व मुखिया आनंदी सिंह के अलावा कई बुद्धिजीवी, गणमान्य, प्रोफेसर व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
विषपान से स्थिति गंभीर: चतरा. सदर प्रखंड के नावाडीह निवासी विजय गंझू ने मंगलवार को विषपान कर लिया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पारिवारिक विवाद को लेकर उसने घर में रखे कीटनाशक दवा खा ली. चिकित्सक के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बतायी गयी है.