दो घंटे में मिले चार हजार
हजारीबाग : घर खर्च और अन्य काम निबटाने के लिए शुक्रवार को सुबह बैंक खुलने के पहले से ही 500 और 1000 के नोट बदलने और पैसे निकालने के लिए बैंकों में लंबी लाइन लग गयी थी. अधिक पैसे निकालने के लिए लोग अपने परिवार के सदस्यों को लेकर बैंक पहुंचे थे. बैंकों में पुराने […]
हजारीबाग : घर खर्च और अन्य काम निबटाने के लिए शुक्रवार को सुबह बैंक खुलने के पहले से ही 500 और 1000 के नोट बदलने और पैसे निकालने के लिए बैंकों में लंबी लाइन लग गयी थी. अधिक पैसे निकालने के लिए लोग अपने परिवार के सदस्यों को लेकर बैंक पहुंचे थे. बैंकों में पुराने नोटों के बदले सिर्फ चार हजार रुपये ही दिये गये. जमा करने की कोई सीमा नहीं थी. लाइन इतनी लंबी थी कि लोगों को पैसा निकालने के लिए लगभग दो से तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
घंटों पसीना बहाते रहे लोग : शहर के राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों में 500 और 1000 के नोट बदलने के लिए शुक्रवार सुबह से ही कतारें लगी रही. कई घंटे खड़े होने के बाद भी नंबर नहीं आने पर वे लोग निराश होकर लौट गये. इनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे. महिलाअों ने कहा कि रुपयों के लिए घंटों पसीना बहाना पड़ा.
बाजार की रफ्तार थमी : ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सर्राफा बाजार में सन्नाटा छाया रहा. शहर के ऑटोमोबाइल डीलर्स ने बताया कि दो-तीन दिनों से ग्राहक कम आ रहे हैं.
