बड़कागांव के नापो नदी पर बना लकड़ी का पुल बहा

बड़कागांव : बड़कागांव में रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को अहले सुबह भारी बारिश व तेज हवा के कारण सैकड़ों पेड़ गिर गये. सड़क पर पेड़ के गिरने से कई स्थानों पर आवागमन बाधित हो गया. वहीं भारी बारिश के कारण कई पुल-पुलिया को नुकसान पहुंचा. कई छोेटे पुलिया के बह जाने से दर्जनों गांवों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2016 8:07 AM
बड़कागांव : बड़कागांव में रक्षाबंधन के दिन गुरुवार को अहले सुबह भारी बारिश व तेज हवा के कारण सैकड़ों पेड़ गिर गये. सड़क पर पेड़ के गिरने से कई स्थानों पर आवागमन बाधित हो गया.
वहीं भारी बारिश के कारण कई पुल-पुलिया को नुकसान पहुंचा. कई छोेटे पुलिया के बह जाने से दर्जनों गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया. जानकारी के अनुसार प्रखंड के नापो नदी पर मधुइया ढाब चुनातरी के ग्रामीणों ने निजी खर्च पर लकड़ी का पुल बनवाया था. बारिश में यह पुल भी बह गया. पुल के बह जाने से चुनातरी, मधुइया ढाब, नपोकला, नापोखुर्द, बरवांनियां व लुरुंगा समेत दर्जनों गावों का दूसरे गांवों से संपर्क टूट गया. इधर, कांडतरी पुल के गुरुवार की शाम बह जाने से प्रखंड मुख्यालय से दर्जनों गावों का संपर्क टूट गया है.
लोगों को दो किमी तय करने के लिए 12-14 किमी का सफर तय करना पड़ रहा है. पुल के टूट जाने से आवागमन भी बाधित हो गया है. वहीं व्यापार पर भी असर पड़ा है. पुल के टूट जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.