लकड़ी लदा वैन व बाइक जब्त, चार गिरफ्तार

बरही़ : बरही रेंजर गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि खोडाहार के ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग ने गुरुवार की रात खोडाहार में अवैध लकड़ी से लदी पिकप वैन (जेएच02एक्स/7371) को पकड़ा़ उक्त अवैध लकड़ी को कटकमसांडी के बाझा जंगल से अवैध कटाई कर चोरी छुपे बरही लाया जा रहा था. पिकअप वैन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 1:33 AM
बरही़ : बरही रेंजर गोपाल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि खोडाहार के ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग ने गुरुवार की रात खोडाहार में अवैध लकड़ी से लदी पिकप वैन (जेएच02एक्स/7371) को पकड़ा़ उक्त अवैध लकड़ी को कटकमसांडी के बाझा जंगल से अवैध कटाई कर चोरी छुपे बरही लाया जा रहा था. पिकअप वैन के साथ दो मोटरसाइकिल पर लकड़ी तस्कर भी चल रहे थ़े
इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया़ लकड़ी सहित पिकअप वैन व मोटरसाइकिल (जेएच 02 एम 5869) तथा दूसरी मोटरसाइकिल (जेएच02जे/6596) को जब्त किया़ गया. गिरफ्तार अमित कुमार, मीरा सिंह, अनिल राणा व गोवर्धन भोक्ता हैं. इस कार्रवाई में बरही थाना की भूमिका अहम रही़ वन विभाग के अनुसार पिकअप वैन पर 19 बोटा सखुए की लकड़ी लदी थी़