कान्हाचट्टी: 87.36 प्रतिशत महिलाओं ने किया वोट

कान्हाचट्टी: 87.36 प्रतिशत महिलाओं ने किया वोट कान्हाचट्टी 1 में. मतदान के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं. कान्हाचट्टी 2 में. वोट करने जाती महिलाएं. कान्हाचट्टी 3 में. मतदान करने पहुंचा नि:शक्त मतदाता़कान्हाचट्टी. प्रखंड के सभी 127 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ प्रखंड में कुल 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ़ जिसमें महिलाएं 87.36 व पुरुष 62.28 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 7:00 PM

कान्हाचट्टी: 87.36 प्रतिशत महिलाओं ने किया वोट कान्हाचट्टी 1 में. मतदान के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं. कान्हाचट्टी 2 में. वोट करने जाती महिलाएं. कान्हाचट्टी 3 में. मतदान करने पहुंचा नि:शक्त मतदाता़कान्हाचट्टी. प्रखंड के सभी 127 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ़ प्रखंड में कुल 71.23 प्रतिशत मतदान हुआ़ जिसमें महिलाएं 87.36 व पुरुष 62.28 प्रतिशत मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ सबसे अधिक मतगडा पंचायत में 74.64 प्रतिशत व सबसे कम तुलबुल पंचायत में 70.11 प्रतिशत वोट पड़े. प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 40 हजार है़ जिसमें 28 हजार, 487 मतदाताओं ने वोट डाले़