मंडईखुर्द की सभी समस्याएं दूर करूंगी : पिंकी

मंडईखुर्द की सभी समस्याएं दूर करूंगी : पिंकी 4हैज4 में- पिंकी देवीहजारीबाग. मंडईखुर्द पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पिंकी देवी ने शुक्रवार को पंचायत के विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि मंडईखुर्द पंचायत में 60 वर्ष से अधिक उम्रवाले एक भी व्यक्ति को वृद्धा पेंशन नहीं मिलता है. विधवा पेंशन सभी उम्र की विधवाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

मंडईखुर्द की सभी समस्याएं दूर करूंगी : पिंकी 4हैज4 में- पिंकी देवीहजारीबाग. मंडईखुर्द पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पिंकी देवी ने शुक्रवार को पंचायत के विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि मंडईखुर्द पंचायत में 60 वर्ष से अधिक उम्रवाले एक भी व्यक्ति को वृद्धा पेंशन नहीं मिलता है. विधवा पेंशन सभी उम्र की विधवाओं को देना था, लेकिन किसी विधवा को पेंशन नहीं मिलता है. इंदिरा आवास बीपीएल गरीब परिवारों को नहीं मिल पाया. पंचायत के सभी खेत सिंचाई की पानी के अभाव में परती एवं बंजर रहता है. सिंचाई के लिए एक भी कुंआ का निर्माण नहीं हो पाया. मंडईखुर्द में एक भी शौचालय नहीं बना, जो काफी दुखद बात है. मैं चुनाव जीती तो इन सारी समस्याओं को दूर करने का काम करूंगी. उन्होंने कहा कि किसी अच्छे मुखिया को चुनें जो आपके सुख-दुख और गांव के विकास के लिए हमेशा आपके साथ रहे.