घर-घर जाकर अंचला ने मांगा वोट

घर-घर जाकर अंचला ने मांगा वोट 1बीजी23 में-अंचला देवी हजारीबाग. नगवां पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी अंचला देवी ने नगवां व चुरचू गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा. कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों को बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, विधवा पेंशन दिलाने का काम करूंगी. पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 8:13 PM

घर-घर जाकर अंचला ने मांगा वोट 1बीजी23 में-अंचला देवी हजारीबाग. नगवां पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी अंचला देवी ने नगवां व चुरचू गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से वोट मांगा. कहा कि गरीबों व जरूरतमंदों को बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, विधवा पेंशन दिलाने का काम करूंगी. पांच साल में नगवां पंचायत का कोई विकास नहीं हुआ. चुनाव जीती तो पंचायत को आदर्श पंचायत बनाऊंगी. निरक्षरों को साक्षर बनाऊंगी. महिलाओं को उनका हक व अधिकार दिलाऊंगी. सभी लोगों को सम्मान व अधिकार दिलाऊंगी. प्रत्येक घर में शौचालय की व्यवस्था कराऊंगी.