58 पंसस उम्मीदवारों ने किया नामांकन

58 पंसस उम्मीदवारों ने किया नामांकनकोडरमा बाजार. द्वितीय चरण के नामांकन को लेकर बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के समक्ष कोडरमा, चंदवारा व जयनगर प्रखंड के 58 पंसस उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया. जयनगर से आशा कुमारी, विरेंद्र यादव, श्याम सुंदर दास, मुन्ना यादव उर्फ मुनेश्वर यादव, रवि कुमार चौधरी, फरहाना मंजूर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 6:41 PM

58 पंसस उम्मीदवारों ने किया नामांकनकोडरमा बाजार. द्वितीय चरण के नामांकन को लेकर बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार के समक्ष कोडरमा, चंदवारा व जयनगर प्रखंड के 58 पंसस उम्मीदवारों ने नामांकन करवाया. जयनगर से आशा कुमारी, विरेंद्र यादव, श्याम सुंदर दास, मुन्ना यादव उर्फ मुनेश्वर यादव, रवि कुमार चौधरी, फरहाना मंजूर, तौकिर अंसारी, राधा देवी, राजकुमार पासवान, विरेंद्र यादव, अनिल कुमार यादव, मालती कुमारी, अंजुम आरा, चमेली देवी, तबस्सुम प्रवीण, मीना देवी, रामजीवन मोदी, सैलूना खातून, सुभाष यादव, महेश कुमार यादव, निसार खान, त्रिवेणी कुमार पांडेय, सुनीता देवी, मनोज कुमार दास व शारदा देवी ने नामांकन किया. वहीं कोडरमा से देवंती देवी, अनिता देवी, दुलारी देवी, विमला देवी, सबनम प्रवीण, संतोष कुमार यादव, आरजू खातून, सकलदेव यादव, राजेश कुमार, अलीमुद्दीन, दिलीप कुमार, सावित्री देवी, बृजनंदन यादव, सुषमा देवी, पूनम देवी, विरेंद्र राणा व चंदवारा प्रखंड के विभिन्न पंसस क्षेत्रों से ललिता, विरेंद्र पांडेय, शीला देवी, मो युसुफ, सुरेंद्र यादव, किरण कुमारी, सपना चटर्जी, गंगेश्वर दास, पारो देवी, कालेश्वर साव, विनोद कुमार यादव, महेंद्र साव, उषा देवी, देवेंद्र रजक व अर्जुन शर्मा ने नामांकन किया़