इंदुमती के 16 बच्चों को सम्मानित किया गया
इंदुमती के 16 बच्चों को सम्मानित किया गया चतरा.28वीं विद्या भारती खेल प्रतियोगिता में सफल हुए इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उवि के प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया़ प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी व आचार्य-आचार्यों ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता 14-16 अक्तूबर को उतराखंड के नैनीताल पीपीजे सरस्वती विद्या मंदिर में हुई […]
इंदुमती के 16 बच्चों को सम्मानित किया गया चतरा.28वीं विद्या भारती खेल प्रतियोगिता में सफल हुए इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर उवि के प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया़ प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी व आचार्य-आचार्यों ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता 14-16 अक्तूबर को उतराखंड के नैनीताल पीपीजे सरस्वती विद्या मंदिर में हुई थी़ इसमें इंदुमती के 16 बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था़ जिसमें छह गोल्ड, तीन सिल्वर व सात ब्रोंज मेडल शामिल है़ खिलाड़ियों के साथ जिला ताइक्वांडों संघ के सचिव भी शामिल थे़ प्राचार्य ने कहा कि लक्ष्य को आधार मान कर जो मेहनत करता है, वही आगे बढ़ता है़ शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया गया विद्यालय में आरएसएस ने मंगलवार को शारद पूर्णिमा उत्सव मनाया़ इस मौके पर संघ के कई लोग उपस्थित थे़ यह जानकारी मीडिया प्रभारी मनीष कुमार वर्मा ने दी़
