टेस्ट सीरीज में 40 विधार्थी हुए शामिल

टेस्ट सीरीज में 40 विधार्थी हुए शामिल फोटो- सिमरिया 1 में टेस्ट सीरीज में शामिल विधार्थीसिमरिया़ परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बानासाडी में रविवार को बालाजी कोचिंग सेंटर की ओर से टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया़ इसमें 40 विधार्थियों ने भाग लिया़ सेंटर के निदेशक रवि शंकर सिंह ने बताया कि परिणाम 27 अक्तूबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 7:11 PM

टेस्ट सीरीज में 40 विधार्थी हुए शामिल फोटो- सिमरिया 1 में टेस्ट सीरीज में शामिल विधार्थीसिमरिया़ परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बानासाडी में रविवार को बालाजी कोचिंग सेंटर की ओर से टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया़ इसमें 40 विधार्थियों ने भाग लिया़ सेंटर के निदेशक रवि शंकर सिंह ने बताया कि परिणाम 27 अक्तूबर को आयेगा़ सफल विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा़ मौके पर शिक्षक सोनू कुमार, राजीव कुमार व विक्की कुमार आदि थे़