अवसर ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

अवसर ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया 9हैज2में- खिलाड़ियों को सम्मानित करते डीएसपी.हजारीबाग. अवसर संस्थान ने हजारीबाग जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल सामग्री देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों को डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है़ युवा वर्ग समाज के लिए सही दिशा में काम करें. जिससे आपके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:16 PM

अवसर ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया 9हैज2में- खिलाड़ियों को सम्मानित करते डीएसपी.हजारीबाग. अवसर संस्थान ने हजारीबाग जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेल सामग्री देकर सम्मानित किया. खिलाड़ियों को डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है़ युवा वर्ग समाज के लिए सही दिशा में काम करें. जिससे आपके प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन हो सके. संस्था के सचिव विकास कृष्ण गहलौत ने कहा कि मैं हजारीबाग जिले के खिलाड़ियों, विद्यार्थियों, बुढ़े-बुजूर्गों, महिलाओं की मदद करता रहूंगा. इस मौके पर बादल पासवान, सागर, अनिल, संदीप, गुड्डू, बिरबल, पप्पू उपस्थित थे.