खतियानी परिवार की बैठक

हजारीबाग. खतियानी परिवार की साप्ताहिक बैठक जाफर अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार ने बाहरी आदमी को राज्य सभा में जीता कर झारखंडी जनता का अपमान किया. इसके विरोध में खतियानी परिवार झारखंड सरकार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग करती है. बैठक में जाफर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 5:04 PM

हजारीबाग. खतियानी परिवार की साप्ताहिक बैठक जाफर अली की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार ने बाहरी आदमी को राज्य सभा में जीता कर झारखंडी जनता का अपमान किया. इसके विरोध में खतियानी परिवार झारखंड सरकार से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग करती है. बैठक में जाफर अली, प्रबील मेहता, महेश विश्वकर्मा, नारायण राणा, रामेश्वर राम कुशवाहा व अन्य लोग शामिल थे.