बेसिक स्कूल बच्छई में लगा योग शिविर

04 हैज 80 योगाभ्यास करते स्कूली बच्चे.चौपारण. प्रखंड के बेसिक स्कूल बच्छइ में शनिवार को योग शिविर लगा. इसमें योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ के मुख्य योग प्रशिक्षक आदित्य कुमार राणा व अजीत कुमार साव ने स्कूली बच्चों को योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने की जानकारी दी. प्रशिक्षक श्री राणा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2015 8:06 PM

04 हैज 80 योगाभ्यास करते स्कूली बच्चे.चौपारण. प्रखंड के बेसिक स्कूल बच्छइ में शनिवार को योग शिविर लगा. इसमें योग गुरु बाबा रामदेव के पतंजलि योग पीठ के मुख्य योग प्रशिक्षक आदित्य कुमार राणा व अजीत कुमार साव ने स्कूली बच्चों को योग के माध्यम से स्वस्थ्य रहने की जानकारी दी. प्रशिक्षक श्री राणा ने कहा कि तन-मन ठीक रहेगा, तभी पढ़ने-लिखने में मन लगेगा. प्रधानाचार्या देवंती कुमारी ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को बच्चों को योग की शिक्षा दी जायेगी. मौके पर हरेंद्र राणा, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनोज यादव, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष महेश यादव, छोटन यादव, दिनेश यादव, बीरेंद्र यादव, महेंद्र यादव, परमेश्वर यादव, बसंुधरा शक्ति समेत कई लोग शामिल थे.