भोजपुरी फिल्म जीत हर हाल में होई का मुहूर्त

12इचाक1 में- मुहूर्त में शामिल कलाकार12इचाक2 में- फिल्म मुहूर्त कार्यक्रम को देखते लोग. इचाक. एक गरीब गांव की दशा पर आधारित भोजपुरी फिल्म जीत हर हाल में होई का मुहूर्त मंगलवार को जलौंध शिव मंदिर में हुआ. फिल्म की नायिका शिवानी और नायक अमित ने इसकी शुरुआत नारियल फोड़ कर की. कलाकारों ने शिव दरबार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:05 PM

12इचाक1 में- मुहूर्त में शामिल कलाकार12इचाक2 में- फिल्म मुहूर्त कार्यक्रम को देखते लोग. इचाक. एक गरीब गांव की दशा पर आधारित भोजपुरी फिल्म जीत हर हाल में होई का मुहूर्त मंगलवार को जलौंध शिव मंदिर में हुआ. फिल्म की नायिका शिवानी और नायक अमित ने इसकी शुरुआत नारियल फोड़ कर की. कलाकारों ने शिव दरबार में माथा टेक कर कामयाबी की मन्नतें मांगी. यह प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपुरी फिल्म होगा. इसकी शूटिंग इचाक के जलौंध गांव पर आधारित गरीब किसानों की दशा पर की जा रही है. मौके पर फिल्म के कलाकार दीपक, शंभु, मोनालीशा, सुप्रिया, खाहिश हंगामा, लियाकत, समीर, सीमा सिंह, विजय सिंह, कुमार केशव के अलावा निर्माता निर्देशक दीपक एवं लियाकत, कैमरामैन राजीव रंजन, गायक खाहिश हंगामा, खुशबू, उतम, इंदु, सोनाली, फिल्म के लेखक खाहिश हंगामा, रिकॉडिंग पाठक जी सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.